Electricity after 75 years of independence

आजादी के 75 साल बाद बस्तर के इस गांव तक पहुंची बिजली

बीजापुर। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पर आज भी हजारों गांव प्रागैतिहासिक काल में जी रही हैं। इन्हीं में से एक गांव में जब पहली बार बिजली पहुंची तो लोगों का चेहरा चमक उठा। आज से ठीक एक साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गांव तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था। बिजली विभाग ने इसके साथ ही धरमापुर के गुड़लाबोरु, पटेलापारा, कुंजामपारा, पुजारीपारा और नदीपारा तक बिजली पहुंचा दी है। इसके साथ ही इन गांवों से लालटेन युग की विदाई तय हो गई है।

जिला की बासागुड़ा पंचायत के धरमापुर गांव में जब बिजली का पहला बल्ब जला तो लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए। धरमापुर में 3.9266 किलोमीटर 11 केवी लाइन सहित 4.709 किलोमीटर एलटी लाइन का विस्तार किया गया। इसके अलावा 5 नग 25 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाकर गांव को रोशन किया गया है। धरमापुर के कुल 82 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा बिजली आने से रात को सांप-बिच्छू के डर से अब छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *