MJ Nursing students raise funds for NSA

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स में फंड रेजिंग एक्टिविटी

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग स्टूडेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में फंड रेजिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा कि एएनसे के जरिए कालेज जीवन से ही नर्सिंग स्टूडेंट्स को संगठन से जुड़ने का मौका मिल जाता है। संगठन हमेशा बल देता है और एक दूसरे से जुड़कर काफी कुछ सीखने का अवसर भी देता है।
इस अवसर पर छात्राओं ने स्नैक्स, गेम्स, सांग डेडीकेशन जैसे अनेक ईवेन्ट्स का आयोजन किया जिसका सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स ने भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक पकवान बनाए थे और स्टॉल का संचालन भी स्वयं ही कर रहे थे। कुछ रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया था जिसमें टीचर्स ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सांग डेडिकेशन में स्व. पार्श्व गायक केके, राहुल देव बर्मन तथा लता मंगेशकर जी के गीतों को चुना गया। फैकल्टी मेम्बर्स और स्टूडेंट्स ने कुछ गीत भी पेश किया।
स्टूडेंट्स के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थॉमस, सहा. प्राध्यापक ममता सिन्हा सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *