MJ College Commerce 100% results

एमजे कालेज वाणिज्य संकाय का परिणाम शत प्रतिशत

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध एमजे कॉलेज के वाणिज्य संकाय के सभी वर्षों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।  सभी सफल विद्यार्थियों को महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एचओडी विकास सेजपाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
फर्स्ट ईयर में नितिन जे, ज्योति चंदेल, खुशी सिंघई, सेकण्ड ईयर में हरिता, रूपा रेड्डी, मानसी और फाइनल में रोहन श्रीवास्तव, मंदीप कौर, निशा क्रमशः महाविद्यालय प्रावीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वार्षिक परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर संकाय के सहायक प्राध्यापकगण काजोल दत्ता, स्नेहा चंद्राकर, तरन्नुम बानो एवं दीपक रंजन दास ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *