Stop downloading CV Formats

क्या आप भी डाउनलोड करते हैं नेट से CV Format

भिलाई। क्या आप भी नेट से डाउनलोड करते हैं CV Format? अगर हां! तो इसे तुरंत बंद कर दें। सीवी वह पहला दस्तावेज है जिसे आपका संभावित नियोक्ता आपसे मिलने से पहले देखता है। वह कागज के इसी टुकड़े से आपके बारे में अंदाजा लगाता है। यदि कागज का यह टुकड़ा कुछ खास नहीं हुआ तो इसके रद्दी की टोकरी में जाने की संभावना अधिक हो जाती है। उक्त बातें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में Interview Skills और CV पर आयोजित एक विशेष सत्र में Soft Skill Trainer दीपक रंजन दास ने कहीं। वे INIFD, नेहरू नगर की तरफ से इस सत्र को संबोधित कर रहे थे।
एमजे कालेज में कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल ट्रेनर श्री दास ने CV, BioData, Resume और Portfolio के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इनके अंतर को स्पष्ट किया। साथ ही इन्हें अलग अलग प्रयोजनों के लिए तैयार करने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। इस सत्र को स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, एचओडी प्रबंधन विभाग डॉ खुशबू पाठक, आईएनआईएफडी की ऐश्वर्या शर्मा सहित प्रतिभागियों ने खूब सराहा।

#CV, #BioData, #Resume, #Portfolio

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *