Admission list of Patankar Girls College Durg

गर्ल्स कालेज में एमएससी का कटऑफ 87 प्रतिशत तक

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.एससी. प्रथम सेमेस्टर भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, गणित की प्रवेश सूची आज जारी कर दी गई। भौतिकी के लिए कटऑफ जहां 87 प्रतिशत रहा वहीं प्राणी शास्त्र और वनस्पति शास्त्र में 86-86, रसायन शास्त्र तथा गणित में 87-87 प्रतिशत रहा।
प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने बताया कि एमएससी. भौतिकी के लिए 143 आवेदन मिले। कटऑफ 87 प्रतिशत गया। प्राणी शास्त्र के लिए 268 आवेदन पर कटऑफ 86 प्रतिशत, वनस्पति शास्त्र में 252 आवेदन मिले और कटऑफ 86 प्रतिशत, रसायन शास्त्र में 242 आवेदन पर कटऑफ 87 प्रतिशत और गणित में कटऑफ 87 प्रतिशत गया है जबकि 152 आवेदन मिलेहै।
प्राचार्य डॉ. तिवारी ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु 1 अगस्त 2022 तिथि निर्धारित है। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए द्वितीय सूची जारी की जावेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष की सूची विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2022 को जारी की जावेगी। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा पीजी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएँ आरंभ हो गयी है। प्रवेश सूची महाविद्यालय की वेबसाईट https://www.govtgirlspgcollegedurg.com में भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *