Youth dead trying to save friend

डूबते दोस्त को बचाने की कोशिश में गंवाई अपनी जान

जांजगीर चांपा। नाले के तेज बहाव में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में उसके दोस्त ने अपनी जान गंवा दी। नाले में तेजी से बढ़ता जलस्तर उसे बहा ले गया। उसके शव को दूसरे दिन स्टेट डिसास्टर रेस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) ने 22 घंटे बाद बरामद किया। शव घटना स्थल से काफी दूर झाड़ियों में उलझा हुआ था। घटना के बाद पनगांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना पनगांव के कंजी नाले की है। उमेश यादव (18) और सेमंत यादव (22) नहाने के लिए नाले में उतरे थे। तभी नाले का जलस्तर बढ़ने लगा। तब तक दोनों दोस्त नाले के बीच पहुंच चुके थे। घबराकर उमेश किनारे की ओर बढ़ा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा। किनारे पहुंच चुके सेमंत ने दोस्त को बहते देखा तो उसने दोबारा नाले में छलांग लगा दी। पर पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया। उधर उमेश नाले के बीच में जाकर फंस गया था। तेज बहाव के चलते सेमंत काफी दूर निकल गया और आखों से ओझल हो गया।
उमेश की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रस्सी व लकड़ियों के सहारे किसी तरह उसे बाहर निकाला। पर सेमंत कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शाम को एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। वे सोमवार देर शाम तक तलाश करते रहे, पर युवक नहीं मिला। सुबह फिर उसकी तलाश शुरू की गई तो झाड़ियों में फंसा शव मिल गया।

Pic Credit : Bhaskar

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *