Santosh Rai Classes Students Score 100pc

डॉ संतोष राय के स्टूडेन्ट्स को अकाउंट्स में मिला 100/100

भिलाई। सीबीएसई. कक्षा 12वीं में डाॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने अपेक्षा के अनुरूप परिणाम दिया है। 2022 के लिए घोषित परिणाम में संस्था के 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रक्षा जैन (96.4),मिली गोलछा (95.6), यक्षित सिंह राजपूत (94.8), प्रखर अग्रवाल (93.8) अंशिका ज्योतिशी (93.4), बी. सिरसा (91.8), शुभी अग्रवाल (90.8), ए.श्रुति, कृष्णा वल्लभ यादव, स्वेता वस्त्रकार, रितिका लहरी, आर्यन कुमार, दिया गुप्ता, सानया जोषी, अभिजित राय, सिद्धांत दुबे, पुनित सेन आदि प्रमुख हैं। रक्षा जैन एवं प्रखर अग्रवाल को अकाउंट्स में पूर्णांक प्राप्त हुए हैं।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय डाॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में होने वाली साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विषय विषेशज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी आदि को दिया। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. की कक्षाएं संचालित होती हैं। डाॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र एैसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। संस्था मे छात्रों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों में स्वयं डाॅ. संतोष राय, डाॅ. मिट्ठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डाॅ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *