दो साल की बच्ची को उठा ले गए कुत्ते, बुरी तरह नोचा
कोरबा। बांकीमोंगरा में आवारा कुत्ते 2 साल की एक बच्ची को उठा ले गए। बच्ची की मां ने कुत्तों का पीछा किया और डंडे और पत्थर से मारकर उन्हें खदेड़ा। तब तक कुत्तों ने बच्ची को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। उसके शरीर पर 150 से ज्यादा घाव मिले हैं। कोरबा में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग पैदल, साइकिल और दुपहिये से निकलने में घबराने लगे हैं।
घायल वंशिका को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वंशिका के पिता अखिलेश साहू एसईसीएल के कर्मचारी हैं। घटना गुरुवार की है। वंशिका अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसकी मां सीमा रसोई में थी। चीखने की आवाज सुनकर सीमा बाहर निकली तो वंशिका को कुत्तों से घिरा पाया। उसने वहां पड़े पत्थर और डंडे से कुत्तों को किसी तरह भगाया। वंशिका को कुत्तों के चंगुल से छीना और उसे लेकर घर के अंदर भागी। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर, हाथ और पैर पर कुत्तों ने बुरी तरह से घाव किए हैं।