Stray cattle captured in Bhilai

निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की धरपकड़, 22 को भेजा गौठान

भिलाई। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपने मवेशी के चारा-पानी की समुचित व्यवस्था स्वयं करें। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ कर शहरी गोठान भेजा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है। गलती दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गोधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन दोनों की हानि होती है। परमेश्वर चंद्राकर ने बताया कि दल ने मुख्य रूप से आकाश गंगा सब्जी मंडी, प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू नगर चौक से डबरापारा चौक तक नेशनल हाईवे, नंदिनी रोड, छावनी चौक, कुरूद, अवंती बाई चौक, गदा चौक, सुपेला चौक पर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *