Examinees forced to remove bra to write NEET exams

नीट परीक्षा में छात्राओं की फजीहत, ब्रा उतारकर देनी पड़ी परीक्षा

कोल्लम। केरल के कोल्लम में स्थित मार थॉमा कॉलेज में 17 जुलाई को नीट की परीक्षाओं का आयोजन हुआ। परीक्षा हाल में प्रवेश करने के लिए सभी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा। मेटल डिटेक्टर इतना संवेदनशील था कि उसने ब्रा के मेटल हुक पर बीप करना शुरू कर दिया। फिर क्या था, जिम्मेदारों ने छात्राओं को ब्रा उतारकर आने का आदेश दे दिया। तीन साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राएं मरती क्या न करतीं। वे एक एक कर बाथरूम गईं और ब्रा उतारकर लौट आईं। तब कहीं जाकर उन्हें प्रवेश दिया गया। पर यह बेइज्जती सभी को बर्दाश्त नहीं हुई। एक छात्रा ने 18 जुलाई को मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग समेत एजुकेशन मिनिस्ट्री से कर दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपियों से कई घंटे की पूछताछ की और फिर शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन महिलाएं एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में काम सौंपा था। वहीं दो महिलाएं अयूर स्थित निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती हैं जहां उक्त घटना हुई।
हालांकि एनटीए द्वारा जो ड्रेस कोड जारी किया गया है, उसमें अंत:वस्त्र को हटाने के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है। छात्रा के पिता का दावा है कि इस सेंटर पर करीब 90 फीसदी छात्राओं से उनकी ब्रा उतरवा ली गई थी। इसके बाद इसे स्टोर रूम में रखकर एग्जाम में शामिल होने दिया गया। बताया जाता है कि मेटल डिटेक्टर में ब्रा के हुक के आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर वहां तैनात स्टाफ ने ऐसा करवाया था।

Display pic credit : LiveHindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *