100pc result in BEd at MJ College

बीएड में एमजे कालेज के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में

भिलाई। भिलाई हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम में एमजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं शिक्षा संकाय की एचओडी डॉ श्वेता भाटिया ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।
चतुर्थ सेमेस्टर की प्रीति पटेल ने प्रथम स्थान (86.47), पल्लवी चंद्रवंशी ने द्वितीय स्थान (85.82) एवम मुनमुन भद्रा (85.82) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेकंड सेमेस्टर की पुष्पांजलि साहू 87.33% प्रथम, सूरज तिवारी 86. 67% द्वितीय, एवम तृप्ति बंसल 86.44% ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। शिक्षा संकाय के समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *