Rape video blackmail in Chhattisgarh

रेप वीडियो के दम पर वसूले 21 लाख, खरीदी केटीएम बाईक

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म कर दोस्त ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख स्र्पये वसूल लिए। युवक ने इस रकम से तीन लाख रुपए की केटीएम बाइक खरीदी और मां को एक लक्जरी कार गिफ्ट किया। मामले का पता चलने पर घर वालों के साथ जाकर उसने सरकंडा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देकर वसूली के मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश की जा रही है।
22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान 2019 में साथ में पढ़ने वाले ओमप्रकाश दुबे से हुई। युवक ने उसे अपने दोस्त के कमरे में बुलाया। यहां पर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला चलता रहा। इस वर्ष मई माह में युवक ने उसे अपनी मां से मिलाने के लिए घर बुलाया। युवती वहां पहुंची तो उसे अकेला पाया। उसने फिर से शारीरिक संबंध बनाये और इसका वीडियो भी बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगे। डर कर युवती ने अपने घर में रखे 21 लाख स्र्पये युवक को दे दिए। युवती के पिता ने अपनी पैतृक जमीन को पिछले दिनों बेचा था। इससे उन्हें 21 लाख स्र्पये मिले थे। स्र्पयों को उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षित रखने के लिए दिया था। पूरी रकम युवती के पास ही थी।

Display Pic Credit : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *