JGSCE pays tribute to Dr Kalam

शंकराचार्य कालेज आफ एजुकेशन में “कलाम को सलाम”

भिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज आफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको भिलाई में देश के 11 राष्ट्रपति डॉ एपी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जिसमें महाविद्यालय के सीईओ डॉ दीपक शर्मा ने श्रद्धांजलि की और डॉ कलाम के विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं से खुद को हराने नहीं देना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी सुजाता ने डॉ एपी जेअब्दुल कलाम के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि महान सपने देखने वालों के सपने हमेशा पूरे होते हैं महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये और डॉ एपी जेअब्दुल कलाम के विचारों को साझा करते हुए कहा कि लोग आपकी बातों का यकीन तब तक नहीं करेंगे जब तक आप के परिणाम उन्हें हिला नहीं देते। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के तरफ से परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मिशाइल मेन और एक महान शिक्षाविद और महान व्यक्तित्व के धनी आदि नामों से संबोधित किए।कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक सुश्री श्रद्धा भारद्वाज ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों को सभी के साथ साझा करते हुए कहा कि शिक्षण एक बहुत ही महान पेसा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र क्षमता और भविष्य को आकार देता है। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापको ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *