Shankara Nursing Merit List

श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज भिलाई के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

भिलाई। श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज भिलाई में बी.एस.सी तृतीय‚ एमएससी प्रथम वर्ष‚ एमएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। ओवर आल परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे बीएससी तृतीय मे प्रथम स्थान पर अज़ीमा रजा 79.03% द्वितीय स्थान पर नीता मिश्रा 77.01% तृतीय स्थान पर अनुषा हैदर 76.03% रही। एमएससी प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर रीतिका मसीह 77.14% द्वितीय स्थान पर शेरोन बैक 76.7% तृतीय स्थान पर अंजना उपाध्याय 75.85% रही। एमएससी अंतिम में प्रथम स्थान पर कुसुम साहू 72.46% द्वितीय स्थान पर पूनम पटेल 71.92% तृतीय स्थान पर विनीता 71.85% रही।
श्री गंगाजली एजुकेशन समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा, ट्रेजरार डॉ दीपक शर्मा, सीओओ डॉ मोनिशा शर्मा, प्राचार्या डॉ वीणा राजपूत, उपप्राचार्या डॉ रवीना देथे सभी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *