Free Seminar on CMA by Dr Santosh Rai

संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीएमए पर निःशुल्क सेमीनार 31 को

भिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा सीएमए के छात्रों के लिये 31 जुलाई को निःशुल्क सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। होटल अमित पार्क, सुपेला में आयोजित इस सेमीनार में जीएसटी तथा कई नए कानूनों के कारण काॅमर्स के क्षेत्र में सीएमए किये हुये छात्रों की मांग और नवीन संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। काॅमर्स शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भिलाई के डाॅ. संतोष राय द्वारा छात्र-छात्राओं को काॅमर्स शिक्षा का महत्व बताया जायेगा। सीएमए पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में क्या-क्या संभावनाएं है, इसे लेकर विषेशज्ञांे द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा। साथ ही छात्रों के मन मे उठने वाले विभिन्न सवालों जैसे सीएमए में किस प्रकार और कहां से रजिस्ट्रेशनन करा सकते है? सी.एम.ए. की पढ़ाई मे कितने लेवल होते हैं? क्या इसके लिये कोई काॅलेज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है? जैसे कई सवालों के जवाब इस सेमीनार के माध्यम से छात्रों को मिल पायेगा।
संस्था की काउंसलर डाॅ. मिट्ठू ने बताया कि सी.एम.ए. तथा 12 वीं के टाॅपर बतायंेगे छात्र कैसे अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से कर सकते है, समय का सद्पयोग किस प्रकार किया जा सकता है साथ ही सोषल मिडिया का कैसे उचित प्रयोग किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *