स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे संजय रूंगटा की टीम
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई के आरएसआर-रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरएसआर-आरसीईटी) में अध्ययन कर रहे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों की एक टीम “एच2ओ सेवर” ने “नेशनल स्कूल वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम’ श्रेणी के तहत स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले के लिए स्थान हासिल किया है। यशवंत, तरनजीत, प्रांजल, नीलेश, दिव्य और वैभव ने इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल करने के लिए एक साथ सहयोग किया। स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा की गई एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो छात्रों को उत्पाद नवाचार की संस्कृति और समस्या-समाधान की मानसिकता विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। टीम की यह सफलता की कहानी अन्य छात्रों के लिए खुद को रचनात्मक बनाने के लिए एक महान प्रेरणा है जिससे वे समाज के लिए कुछ उपयोगी बनाने के लिए अपने अंदर जोश लाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, समूह निदेशक पी के पांडे, सहायक निदेशक शाजिद अंसारी और समूह के सभी प्रधानाचार्यों ने संगठन में बौद्धिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी है।