Tree plantation in Vaishali Nagar College

इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में कृष्ण कुंज का प्रस्ताव

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर में नगर पालिक निगम एवं जनभागीदारी समिति के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल से महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कृष्ण कुंज विकसित करने की मांग की गई। प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय परिसर को हरा भरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम, प्रोफेसर श्री बोहरे, डॉ कैलाश शर्मा, श्री सोनी, श्री ठाकुर, आदि की उपस्थिति में नगर पालिक निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य एवं पार्षद नेहा साहू एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक भी उपस्थित थे। प्राचार्य ने इस अवसर पर अतिथियों को महाविद्यालय का भ्रमण भी कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *