एमजे कालेज कॉलेज के ओरिएंटेशन में जीडीपीआई सेशन
भिलाई। एमजे कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जारी सप्ताह व्यापी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन जीडीपीआई सेशन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह के प्रबंधकीय एवं चातुर्य परीक्षण के खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इन सत्रों का भरपूर आनंद लिया और बढ़चढ़कर प्रतिभागिता दी.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के इन सत्रों का संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की सहा. प्राध्यापक स्नेह चंद्राकर, बायोटेक विभाग की प्रभारी सहा. प्राध्यापक सलोनी बासु, अंग्रेजी की सहा. प्राध्यापक तरन्नुम बानो, गणित विभाग की प्रभारी सहा. प्राध्यापक रजनी कुमारी तथा रसायन शास्त्र विभाग की प्रभारी प्रीति देवांगन ने किया.
जीडीपीआई सेशन का संचालन सहा.प्राध्यापक स्नेहा चंद्राकर ने किया जिसमें कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसी तरह डम्ब शिराज का आयोजन सहा. प्राध्यापक प्रीति देवांगन एवं सलोनी बासु ने तथा पिक्टोरियल गेम का संचालन सहा.प्राध्यापक रजनी कुमारी एवं तरन्नुम बानो ने किया.