Independence Day in MJ School

एमजे स्कूल में मनाया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

भिलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एमजे स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई और तिरंगा भेंट कर लोगों को अपने अपने आवास पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए कहा गया। 15 अगस्त को शाला प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

स्कूल की प्राचार्य एच. लक्ष्मी ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगीत के पश्चात् बच्चों ने तिरंगा को सलामी दी. स्कूल की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने इस अवसर पर बच्चों को एक कहानी के माध्यम से आजादी का मतलब समझाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना काम अच्छे से करके हम एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं। प्राचार्य ने स्वतंत्रता का मूल्य बताया एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दीl

इस अवसर पर देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी. सभी धर्मों की समानता बताते हुए स्किट ड्रामा प्रस्तुत किया गया. टीचर्स द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन बच्चों ने भागीदारी दी –

डांस – मानसी देशमुख, अवनि, कुमकुम, सरना

ड्रामा – जान्हवी वर्मा, ओम भारद्वाज, अल्तमश, यशवर्धन, यश सिन्हा

गीत – प्रिन्सि, ध्रुव वर्मा, रेयांश वर्मा,  वंशिका

भाषण – धारणा शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *