Robotics workshop at RSR RCET

एसआरजीआई में “इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स एंड रोबोटिक्स” पर कार्यशाला

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट एवं आरएसआर रुंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में “इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स एवं रोबोटिक्स” विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को विज्ञान एवं प्रौध्योगिकी की नवीनतम तकनीकों का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया गया, जिसमें चुने गए 65 बच्चे लाभान्वित हुए, एवं सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्राचार्यगण डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. अनुराग शर्मा एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रोफ. कुसुम शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन संजय रुंगटा , डायरेक्टर साकेत रुंगटा ने संयुक्त रूप से दिए गए वक्तव्य में आश्वस्त किया कि छात्रों को नवीनतम तकनीकों पर प्रायोगिक ज्ञान देने के लिए विश्वस्तरीय सुविधा की उपलब्धता संस्था के परिसर में ही सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *