Confluence college students tie rakhi to save trees

कांफ्लूएंस कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम

राजनांदगांव। कांफ्लूएंस कॉलेज राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों में देशभक्ति, देशप्रेम तथा पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की भावना जागृत करने हेतु पर्यावरणीय रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। आज की पीढ़ी के बच्चों को रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति वृक्षों में रक्षा सूत्र बंधन एवं वृक्षारोपण करके सांस्कृतिक विरासत एवं राष्ट्रीय चेतना के उद्देश्य को संकल्पित करने हेतु धरती की सबसे खूबसूरत एवं कीमती पर्यावरण को साक्षी मानकर रक्षा सूत्र बंधन एवं वृक्षारोपण करके संकल्प लिया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने बताया कि 75 वर्ष गौरवशाली वर्षों का जश्न हम पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाने जा रहे हैं,भारतीय संस्कृति भाई- बहन का उत्सव रक्षाबंधन के अवसर से बड़ा शुभ समय संरक्षण के लिए हो ही नहीं सकता, इसलिए आज गुजराती स्कूल राजनांदगांव के प्रांगण में शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा पेड़ों को संरक्षित एवं समृद्ध करने हेतु रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन पर्व में संकल्प लिया हरिहर राजनांदगांव का l
अभियान का उद्देश्य देश एवं प्रदेश के युवाओं में प्रकृति के प्रति रुचि तथा संरक्षण हेतु जागरूकता लाना हैl महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से रक्षाबंधन पर्व एवं देश के 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित की l
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि आज के स्वतंत्र भारत का नाम दुनिया में अग्रिम पंक्ति में लिखा हुआ है,यह आत्मनिर्भरता की मिसाल है, आजादी के अमृत महोत्सव बिना पर्यावरण संरक्षण के, संकल्प के प्रभावी नहीं हो सकेगा इसीलिए रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प लिया गया जो जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगाl कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पोस्टर प्रतियोगिता एवं रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार भी वितरण किया गया, जिसमें पांचवी से 12वीं तक के विद्यार्थी क्रमशा: पोस्टर एवं राखी प्रतियोगिता में अपना स्थान प्राप्त किए तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गयाl
गुजराती स्कूल के (प्राचार्य) नावेल कर सर द्वारा आयोजन के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए l
आयोजन में मुख्य रूप से स.प्रा.प्रीति इंदौरकर (विभाग अध्यक्ष) शिक्षा श्रीमती मंजू लता साहू (आई.क्यू.ए. सी.) प्रभारी ,श्री राधेलाल देवांगन सहित गुजराती स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा बी.एड. के विद्यार्थी गण एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की उपस्थिति में देशभक्ति गीत के साथ प्रकृति पूजन तथा सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *