Sawan Utsav in Girls College

गर्ल्स काॅलेज में ‘सावन उत्सव’ का रंगारंग आयोजन

दुर्ग। शासकीय डाॅ वा वा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘सावन उत्सव’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कौशल विकास केन्द्र प्रभारी डाॅ रेशमा लाकेश ने बताया कि छात्राओं की रचनात्मक कला को प्रोत्साहित करने एवं मंच प्रदान करने सावन उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा बनाये गए आकर्षक परिधान, व्यंजन, कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी।
राखी त्यौहार के उपलक्ष्य में सुंदर मनभावन राखियाँ भी छात्राओं ने बनाई जिन्हें प्रदर्शित किया गया तथा विक्रय किया। आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को तत्काल पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ डी सी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सावन उत्सव में दुर्ग भिलाई के विभिन्न महाविद्यालयों एवं शालाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता दी जिनमें प्रमुख रूप से भिलाई महिला महाविद्यालय, घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय, सेन्ट्रल इण्डिया नर्सिंग काॅलेज, आदर्श कन्या विद्यालय, जे आर डी स्कूल, रोशनी आर्ट, आई एन आई एफ डी, फैशन मार्केट, आस्था कलेक्शन, सुरूचि व्यंजन, भूमिका क्राफ्ट आदि शामिल है। छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *