10 Govt. English Medium Colleges from next session

छत्तीसगढ़ में स्कूलों के बाद अब सरकारी कॉलेज भी इंग्लिश मीडियम

रायपुर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालयों की शृंखला के बाद अब भूपेश बघेल सरकार ने इसी नाम से इंग्लिश मीडियम आदर्श कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. इसके बाद स्टूडेंट्स को 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अगले शैक्षणिक सत्र जून-2023 से 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारंभ हो जाएंगे. 3 साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज शुरू कर दिए जाएंगे. सीएम ने मुख्य सचिव को 10 दिनों में विस्तृत कार्ययोजना पेश करने को कहा है।
सीएम भूपेश बघेल ने कमजोर तबके और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा देने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की है. पिछले साल 51 स्कूल शुरू किए गए थे. स्कूलों की लोकप्रियता को देखते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संख्या बढ़कर 247 हो गई है. अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श कॉलेज शुरू होने से स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा हासिल करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि सीएम ने 15 अगस्त को 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू करने की घोषणा की है. इसमें 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के सभी सरकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का बदल दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा क्रांति आने वाले समय में देश का सबसे अच्छा ’एजुकेशन माडल’ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *