2 students of class 7 commit suicide

तीन दिन में सातवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों ने लगा ली फांसी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रोगदा गांव में 7वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने घर में ही फांसी लगा ली. छात्रा आरती कश्यप के माता पिता रोजगार के लिए दिल्ली में हैं. वो यहां अपनी दादी और बहन के साथ रहती थी. घटना के समय उसकी दादी खेतों में गई हुई थी और बहन बाजार से कुछ सौदा लाने के लिए. बहन सौदा लेकर लौटी तो घर में फांसी पर झूलती अपनी बहन को देखकर चीख पड़ी. लोगों ने उसकी दादी के साथ ही पुलिस को भी खबर दी. घटना नैला थाना उपक्षेत्र की है.
तीन दिन में होने वाली यह दूसरी घटना है. इससे पहले 19 अगस्त को जांजगीर चांपा जिले मे ही सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले ही एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली. स्कूल ड्रेस में उसकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. थाना प्रभारी रीना कुजूर ने बताया कि 12 साल का अनुभव शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था. शुक्रवार सुबह उसके घर के सभी सदस्य काम पर निकल गए थे। जब वे लौटे तो मासूम को फंदे पर लटका हुआ देखा.
इन दोनों ही घटनाओं का कारण अज्ञात है.

Photo courtesy Bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *