Job Opportunities in Coast Guard

दुर्ग साइंस कालेज में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा विज्ञान के छात्रों हेतु तट रक्षक अधिकारी एवं गैर अधिकारी पद पर रोजगार के अवसर की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विजय कुमार व जितेन्द्र कुमार जूनियर कमिश्नर एवंअधिकारी भुवनेश्वर ने विस्तार पूर्वक बताया कि किस तरह विद्यार्थी इन पदों पर चयनित हो सकते हैं। साथ ही इसमें प्राप्त होने वाली सुविधाओं के साथ इसमें अपना करियर बनाने की जानकारी दी।
यहकार्यशाला एनसीसी अधिकारी डाॅ. ओ.पी. गुप्ता के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी। यह कार्यशाला डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. डी. एस. देशमुख के साथ प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डाॅ. पद्मावती एवं डाॅ. अलका मिश्रा की उपस्थित में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *