Nasha Mukti Shapath at DSCET

देव संस्कृति काॅलेज में नशामुक्ति का शपथ ग्रहण

खपरी दुर्ग। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी में 12 अगस्त को जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा प्राप्त पत्र अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नशा के विरूद्ध स्टाॅफ एवं छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने भारत को नशामुक्त बनाने के लिये अपनी क्षमता से यथा संभव प्रयास करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय, जिले एवं राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिये संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, प्राचार्य डाॅ. कुबेर सिंह गुरूपंच, यूथ रेडक्राॅस सोसायटी के प्रभारी सरिता ताम्रकार, वंदना कोसरे, आफरीन मैडम, प्रीति जंघेल, जयहिंद कछौरिया, गणेश साहू, योगेश साहू, सुबोध साहू, परमानंद गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *