BSc Nursing Admission

बीएससी नर्सिंग की 6800 सीटों के विरुद्ध सिर्फ 1550 आवेदन

रायपुर। राज्य में नर्सिंग पाठ्यक्रम में 9,000 से अधिक सीटों के लिए अब तक 1,911 आवेदन आए हैं। तीन से सात सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। बता दें कि बीएससी नर्सिंग की इस बार 6,800 सीटें हो गई है लेकिन प्रवेश के लिए अब तक सिर्फ 1550 आवेदन आए हैं। आनलाइन पंजीयन के लिए 16 अगस्त तक का समय है। पोस्ट बेसिक नर्सिंग की करीब 700 सीटों के लिए 70, जीएनएम की 1700 सीटों के लिए 291 और एमएससी नर्सिंग के 850 सीटों के लिए सिर्फ 100 आवेदन आए हैं। छात्रों को आवेदन के लिए 16 अगस्त तक मौका है। 17 से 20 अगस्त तक छात्रों की मेरिट सूची जारी होने व कालेज आवंटन की तिथि है। 22 से 26 अगस्त तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया व 27 तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। 29 अगस्त को दूसरी अलाटमेंट सूची जारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *