Organ Donation Day observed at RCST

रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मना ऑर्गन डोनेशन डे

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में संचालित रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ऑर्गन डोनेशन डे 9 अगस्त 2022 को मनाया गया। प्राचार्य डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन ने स्वागत भाषण दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े ही रुचि से शरीर के विभिन्न अंगों पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। टॉक शो, पोस्टर प्रदर्शन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस दिवस की महत्ता पर जागरूकता फैलाई।
राष्ट्रबोध के संपादक पवन केसवानू, मानव अंग तथा टिश्यू ट्रांसप्लांट डायरेक्टरेट हेल्थ सर्विसेज रायपुर डॉ कमलेश जैन ने अपने विचार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बच्चों तक पहुंचाए। इस आयोजन को चेयरमैन संजय रुंगटा तथा डायरेक्टर साकेत रुंगटा द्वारा सराहा गया। आयोजन के कोऑर्डिनेटर डॉ नरेश देवांगन प्रोफेसर. आरसीएसटी थे। अर्पण डे विभाग अध्यक्ष एमबीबीटी के मार्गदर्शन ने इस आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *