Sanjay Rungta Group and IIT Roorkee Tie Up

संजय रूंगटा कैम्पस में आईआईटी रूड़की वर्चुअल लैब्स का नोडल सेंटर

भिलाई। संजय रूंगटा समूह के अंतर्गत आरएसआर रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजीए भिलाई (आरएसआर.आरसीईटी) को आईआईटी रुड़की द्वारा वर्चुअल लैब का नोडल सेंटर बनाया गया है। आईआईटी रुड़की के वर्चुअल लैब की सुविधाओं का छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक अब आर एस आर.रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से कहीं से भी उपयोग कर सकते हैं जिसका उद्देश्य विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में सिमुलेशन-आधारित प्रयोगशालाओं को प्रस्थापित करना है। यह एक इंटरनेट-आधारित प्रयोगशाला है जिसमे विभिन्न वेब-संसाधनों वीडियो-व्याख्यानों, एनिमेटेड प्रदर्शनों और स्व-मूल्यांकन का उपयोग कर सकते है। कंप्यूटर साइंस विभाग की कुसुम शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) विभागध्यक्ष को इस नोडल सेंटर के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर चेयरमैन संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा, असिस्टैंट डायरेक्टर शाजिद अंसारी, प्रिंसिपल डॉ पंकज अग्रवाल और जनरल मैनेजर; टीएंडपी अभिषेक सोनी ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *