Aamir of Sanjay Rungta Group Selected for IIT Madras

संजय रूंगटा ग्रुप के आमिर खान का आईआईटी मद्रास के लिए चयन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में संचालित आरएसआर-रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरएसआर-आरसीईटी) ने छात्रों की कड़ी मेहनत से एक और उपलब्धि हासिल की है। एक छात्र मो. आमिर खान (सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने सीएसई एचओडी श्रीमती कुसुम शर्मा और आरएसआर-आरसीईटी के डीन (सीएसई) डॉ अनुराग शर्मा के सक्षम मार्गदर्शन के साथ गेट क्रैक किया।
इस उपलब्धि पर अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, सहायक निदेशक शाजिद अंसारी और प्राचार्य डॉ. पंकज अग्रवाल ने छात्रों और संकायों को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *