संजय रूंगटा ग्रुप में पांच दिवसीय हैप्पीनेस कॉन्क्लेव का शुभारंभ
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा भिलाई परिसर में संचालित विभिन्न संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय हैप्पीनेस कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम श्रेखी फाउंडेशन, कैलिफोर्निया, यूएसए द्वारा दिया जा रहा है। फाउंडेशन का दृष्टिकोण व्यक्तियों, विशेष रूप से महिलाओं और युवा लड़कियों की बेहतरी के लिए काम करना है। इस दिशा में उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी सैक्रामेंटो में खुशी के विज्ञान पर शोध और अध्ययन शुरू किया है।
अतिथि वक्ता डॉ ए श्रीहरि कृष्णा, सलाहकार रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस हैं। कॉन्क्लेव बहुआयामी है और इसमें सकारात्मक मनोविज्ञान का उदय, लचीलापन और स्वास्थ्य, आशीर्वाद बनाम बोझ, दिमागीपन और भावना विनियमन, प्रेरणा की मानसिकता और इरादे की शुद्धता जैसे विषय शामिल हैं। एसआरजीआई नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करके उत्पादकता बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करता है।
डायरेक्टर साकेत रूंगटा, असिस्टैंट डायरेक्टर शाजिद अंसारी और प्रिन्सिपल डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन एवं डॉ अनुराग शर्मा ने शहर में ऐसे आयोजन की शुरुआत पर खुशी व्यक्त की जो लोगों को उनके आध्यात्मिक पक्ष से जोड़ता है।