Farewell ceremony in Science College

साइंस कालेज ने दी भृत्य को भावभीनी विदाई

दुर्ग। शासकीय तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत कृपाल पटेल ने 31 जुलाई 2022 को अवकाश प्राप्त किया। एक भावभीनी कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी गई। विवेकानंद हाॅल में आयोजित कार्यक्रम की महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम. ए. सिद्धकी ने की। महाविद्यालय के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की एवं उनके स्वास्थ तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डाॅ. राजेन्द्र चौबे ने कहा कि व्यक्ति अपने स्वभाव से ही पहचाना जाता है। श्री पटेल शासकीय प्रक्रिया के तहत रिटायर हो रहे हैं पर वे हम सभी के दिल में हमेशा रहेंगे। संजय यादव मुख्य लिपिक ने अपने उद्बोधन में श्री पटेल की कार्यसंस्कृति की प्रशंसा करते हुये कहा कि इनका कार्य महाविद्यालय को हमेशा याद रहेगा।
श्री पटेल को शाल तथा श्रीफल भेंट कर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। डाॅ ओपी गुप्ता, डाॅ अभिनेष सुराना, डाॅ एके खान, डाॅ. एल. के. भारती, डाॅ. थान सिंह वर्मा, लक्ष्मेन्द्र कुलदीप क्रीड़ा अधिकारी, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. अनिल कश्यप एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किरण राखी पटले ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *