Sadbhava Diwas in Science College

साइंस कॉलेज में एनएसएस एवं एनसीसी ने मनाया सद्भावना दिवस

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस एवं एनसीसी द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं, और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम ए सिद्धिकी ने सभी एनएसएस एवम् एनसीसी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर सद्भावना दिवस सम्बन्धी प्रतिज्ञा कराई। जिसमें सभी छात्र छात्राओ ने शपथ लिया कि देश की एकता और सद्भावना को बनाएं रखेंगे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी विषय में सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी को सद्भावना का संदेश दिया। इसी तरह सद्भावना के गीतों तथा नारों से सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से महाविद्यालय को गुंजायमान किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ओपी गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान, एनसीसी मेजर डॉ सपना शर्मा, डॉ के पद्मावती, क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्मेंद्र कुलदीप, भूतपूर्व छात्र श्री आदित्य नारंग सहित बहुत से महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम दलनायक लेविस कुमार, डेनिल कुमार, पारस, मृदुल, सतेक, चैतन्य, प्रखर शर्मा, दलनायिका मानसी यदु, प्रतिभा, सृष्टि सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *