Tree plantation in SSSSMV

स्वरुपानंद महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस एवं हरेली के उपलक्ष्य में पौधारोपण

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में जन्तु विभाग एवं एनएसएस द्वारा विश्व पृथ्वी संरक्षण दिवस एवं हरेली के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया जिसमें कटहल, नीम, करंज, जाम, आम के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर डाॅ दीपक शर्मा सीओओ ने कहा कि पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। पेड़-पौधों के बिना जीवन संभंव नहीं है। हरियाली को यथावत् बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ हंसा शुक्ला ने कहा कि छायादार और फलदार पौधे लगाकर हम आने वाली पीढ़ी को छाया और फल का निशुल्क उपहार दे सकते है। वृक्ष पर्यावरण संतुलन के महत्वपूर्ण कारक है अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष एक पेंड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।
जंतुविज्ञान विभागाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि परिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ मंजु कन्नौजिया एवं संयुक्ता पाढ़ी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर के अलावा दुर्ग, भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जायेगा। महााविद्यालय परिसर के अलावा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रिसाली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीपक नगर, दुर्ग, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला रिसाली में करंज, आम के पौधे कामिनी वर्मा, तनु सेनयारानी, अंजली, भारती, प्रमोद, जवाहर वर्मा, मनु सिन्हा, योग्यता, ज्योति जंघेल लगाए गए।
इस अवसर पर डाॅ शिवानी शर्मा, डाॅ रजनी मुदलियार, डाॅ ए शर्मा बेग, डाॅ श्वेता गायकवाड उपस्थित थे। विद्यार्थियों में अक्षिता पांडेय, अनुरुपा, होशिका, रवीन्द्र, टी भाग्यश्री एवं अंजली शर्मा बीबीए ने वृक्षारोपण किया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *