Presentation on Unknown Freedom Fighters at HYU

एचवाययू के सर्टिफिकेट कोर्स में 65 प्रतिभागियों ने दिया प्रस्तुतिकरण

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (एचवाययू) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अज्ञात नायक विषय पर केन्द्रित एक माह के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अंतर्गत आज 65 प्रतिभागियों ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया. कोर्स समन्वयक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो पृथक-पृथक स्थानों टैगोर हाॅल एवं लाइब्रेरी हाॅल में आयोजित इस मौखिक पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न हिस्सों के अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर रोचक जानकारी दी।
बाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित इतिहास के सेवा निवृत्त प्राध्यापक, डाॅ. के.के. अग्रवाल, तथा शासकीय महाविद्यालय, जामुल के प्रभारी प्राचार्य, डाॅ. पी.डी. सोनकर ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट की सराहना की। दोनों विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केन्द्रित सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में रिसोर्स पर्सन द्वारा दिये गये जानकारी से प्रतिभागियों को काफी लाभ हुआ है। इसके लिए विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा तथा पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन बधाई का पात्र है।
प्रतिभागियों द्वारा मौखिक प्रस्तुतिकरण के पश्चात् दक्षिण भारत के अज्ञात स्वत्रंतता संग्राम सेनानी पर साइंस काॅलेज, दुर्ग के डाॅ. शकील हुसैन का ज्ञान वर्धक व्याख्यान हुआ। डाॅ.़ श्रीवास्तव के अनुसार कल रविवार को भी प्रतिभागियों द्वारा मौखिक प्रस्तुतिकरण किया जायेगा, तथा इसके पश्चात् शासकीय डीबी गल्र्स काॅलेज, रायपुर की डाॅ. उषा किरण अग्रवाल का पश्चिम भारत के अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर आमंत्रित व्याख्यान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *