Tushar of SSTC bags 16 lac package

एसएसटीसी के तुषार को मिला 16 लाख सालाना का पैकेज

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई के कंप्यूटर साइंस के छात्र तुषार कुशवाहा को सेंटीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 16 लाख का सालाना पैकेज आफर किया है. तुषार अभी 2022 में पासआउट हुए हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की हेड डॉ मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि 2023 के छात्रों के लिए प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत हो गयी है ऐसे में तुषार की ये उपलब्धि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. इस वर्ष अभी तक 133 बच्चों का चयन प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ इंटर्नशिप में हो चुका है. इंटर्नशिप में उन्हें 15 से 20 हज़ार का स्टाइपंड मिलेगा.इसके अलावा एक्सट्रामार्क्स कंपनी की ड्राइव में 21 छात्रों का चयन हुआ है और टी सी ऐस, कॉग्निजेंट, कैपजेमिनी, हेक्सावेयर, कॉमविवा और टेक महिंद्रा के इंटरव्यूज चल रहे हैं जिनके रिजल्ट अभी आने हैं. संस्थान के चेयरमैन आई पी मिश्रा एवं प्रेसिडेंट जया मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तुषार के उज्जवल भविष्य की कामना की है और साथ ही सभी छात्रों से इस वर्ष और भी बेहतर प्लेसमेंट्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *