Chemical association in Navin College Bori

नवीन महाविद्यालय बोरी में केमिकल एसोसिएशन का गठन

बोरी (दुर्ग)। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा 15 सितम्बर को एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु “केमिकल एसोसिएशन” का गठन किया गया. केमिकल एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र के क्षेत्र में होने वाले नवीनतम वैज्ञानिक गतिविधियों एवं अनुसंधान के बारे में जागरूक करना तथा उनमें अनुसंधान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद विश्वकर्मा द्वारा केमिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई. सीमा तुरकाने अध्यक्ष, भुनेश्वरी वर्मा उपाध्यक्ष, पूर्णिमा निषाद सचिव तथा मनीषा सह सचिव को उनके पद की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर डॉ आरती गुप्ता, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या पीजी महाविद्याल दुर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. उन्होंने मेटल पाई काम्प्लेक्स विष पर अतिथि व्याख्यान भी दिया.
महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ मीना चक्रबोर्ती ने रसायन शास्त्र विभाग द्वारा केमिकल एसोसिएशन के माध्यमसे आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई.
अतिथि व्याख्यान के पश्चात डॉ तापस मुखर्जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में डॉ आशा दीवान, डॉ अमरनाथ शर्मा, डॉ मंजू लता, डॉ हंसराज ठाकुर, कविता ठाकुर, समीर जायसवाल, अनिल मिश्रा, डामनलाल साहू, यशोदा तथा प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *