निगम क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता सुधारने की कवायद
भिलाई। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत वायु गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए इसके लिए नगर निगम भिलाई के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें अन्य निकाय के अधिकारी/कर्मचारी सहित शहर के नागरिक भी सम्मिलित हुए. कार्यशाला के माध्यम से सभी को वायु गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए इसके विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने वायु गुणवत्ता की सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. पीएमयू हरीश ठाकुर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के विषय में विस्तार से जानकारी दी. यह प्रोग्राम पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत भारत के 131 शहर को शामिल किया गया है. वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु जन जागरूकता, प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास इस प्रोग्राम का प्रमुख उद्देश्य है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में वायु गुणवत्ता में सुधार किया जाना है. वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दुर्ग-भिलाई अर्बन अग्लोमरेशन को 15 वे वित्त आयोग से अनुदान प्राप्त हुए हैं. वायु गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न कार्य जैसे रोड स्विपिंग मशीन एवं वाटर स्प्रिंकलर मशीन आदि क्रय किया जाना है. भिलाई में प्रदूषण के स्रोत की पहचान करने के लिए सोर्स अपोसनमेंट स्टडी किया जा रहा है. प्रदूषण के स्रोत की पहचान कर प्रदूषण नियंत्रित किए जाने के लिए उपयुक्त सुझाव “सिटी एक्शन प्लान” बनाया गया है. पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत लोगों को प्रदूषण के मुख्य घटक एवं प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया.