Dental Seminar in RCDSR

रूंगटा डेंटल कॉलेज में आईएसपी इंटीग्रेट 2022 का आयोजन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर में आईएसपी जौहर स्टडी ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इम्प्लांट्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों द्वारा पेपर और पोस्टर प्रजेन्टेशन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उद्घाटन के साथ किया गया। डॉ कार्तिक कृष्ण एम डीन, आरसीडीएसआर, डॉ वैभव तिवारी अध्यक्ष आईएसपी जौहर, डॉ कुलदीप संघ कोषाध्यक्ष, आईएसपी जौहर, डॉ एचएस ग्रोवर सचिव आईएसपी, डॉ मनीष खत्री कार्यवाहक अध्यक्ष, आईएसपी डॉ कौस्तुभ ठाकरे, डॉ सुभाष चंद्रा ने मंच साझा किया।
समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई। अतिथि वक्ताओं का स्वागत अध्ययन समूह के प्रतिष्ठित सदस्यों ने पौधे और स्मृति चिन्ह देकर किया। विकास गणवीर और अवनि गणवीर ने लोक नृत्य द्वारा प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। डॉ कौस्तभ ठाकरे ने इम्प्लान्ट दंत चिकित्सा के प्रोटोकॉल पर पहला व्याख्यान दिया। उन्होंने इम्प्लान्ट के व्यावहारिक पहलू के बारे में विस्तार से बताया। अगला व्याख्यान डॉ सौरभ चंद्र राज द्वारा बहु-विषयक इम्प्लान्ट के बारे में बताया गया। डॉ एचएस ग्रोवर ने निर्णय लेने के बारे में बताया जबकि डॉ मनीष खत्री ने निदान और उपचार योजना के बारे में बात की। इसके बाद क्रमशः स्नातकोत्तर और स्नातक छात्रों द्वारा पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियाँ थीं।
अगले दिन की शुरुआत डॉ आशीष जैन द्वारा उद्घाटन और व्याख्यान के साथ हुई और उसके बाद डॉ रजत सहगल और डॉ विवेक लाठ के व्याख्यान हुए। इसके बाद व्यावहारिक कार्यशाला हुई। कुल प्रतिभागी 200 थेए जिनमें से 80 प्रतिभागियों ने कार्यशाला को पूरा किया।
आयोजन समिति में डॉ कार्तिक कृष्ण आयोजन अध्यक्ष, डॉ ऐना जैन आयोजन सचिव, डॉ सोनिका बोधी सहायक सचिव, डॉ साकेत बनछोर सहायक सचिव और डॉ पुष्पेंद्र यादव वैज्ञानिक समिति शामिल थे।
अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, डीन आरसीडीएसआर डॉ कार्तिक कृष्ण ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जो प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *