MJ College Principals felicitated on teachers day

शिक्षक दिवस पर एमजे कालेज के प्राचार्यों का होगा सम्मान

भिलाई। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज (फार्मेसी) के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन एवं उप प्राचार्य सिजी थॉमस का सम्मान किया जाएगा. इस समारोह में भिलाई दुर्ग के शिक्षा जगत की 25 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा.
संयोजक डॉ संतोष राय ने बताया कि मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाता है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं. इसका उद्देश्य इन शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *