NCC of SSMV begins Punit Sagar Abhiyan

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का पुनीत सागर अभियान

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों के द्वारा 37 सीजी बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में पुनीत सागर अभियान 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन 28 सितंबर 2022 को शिवनाथ नदी के तट पर स्वच्छता अभियान का कार्य किया. नदी के आसपास की सफाई और वहां पर उपस्थित लोगों को जागरूक करने के लिए कचरा व गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम, स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कैडेटों के द्वारा किया जाना चाहिए तथा महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉअर्चना झा ने इस कार्य कोअपने शहर एवं उसके आसपास के क्षेत्र तथा नदी को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्य को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के अधिकारी डॉ लेफ्टिनेंट के जे मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्वला भोंसले का योगदान रहा इस कार्यक्रम में एनसीसी के 25 कैडेट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *