स्वरूपानंद महाविद्यालय के एमएससी विद्यार्थियों ने लहराया परचम

भिलाई। स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एमएससी माइक्रोबायोलाजी बायोटेक्नोलाजी एवं कम्प्यूटर साइंस के चतुर्थ सेमेस्टर विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम रहा। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। श्री गंगाजली शिक्षण समिती के चेयरमैन आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा एवं प्राचार्या डॉ हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा एमएमसी माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी एवं कम्प्यूटर साइंस के चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. विश्वविद्यालीन प्रवीण्य सूची मे माइक्रोबायोलाजी की तुलना साहू प्रथम संध्या द्वितीय एवं समीक्षा मिश्रा नौवें बायोटेक्नोलाजी की एकता गुप्ता आठवें एवं कम्प्यूटर साइंस की सोनाली यादव दसवें स्थान पर काबिज हुई।
स्वरुपानंद महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अनुसंधान व प्रोजेक्ट कार्य कराया जाता है जिससे भविष्य में उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। प्राध्यापको द्वारा कक्षा टेस्ट यूनिट टेस्ट समय-समय पर लिया जाता है अतिथि व्याख्यान सेमिनार वर्कशॉप तथा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किये जाते है जिससे वो विषय को अच्छे से समझ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *