Hindi Diwas at DAV IPS

हिंदी हमारी मातृभाषा है इसका करें सम्मान – प्रियंका शुक्ला

भिलाई। सेक्टर 2 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है तथा हमें इसका सम्मान करना चाहिए। हिंदी भारतीयो की भावनात्मक अभिव्यक्ति का एकमात्र माध्यम है इसके अभाव में भारतीयता की अभिव्यक्ति हो ही नहीं सकती। देश को एकता के सूत्र में आबद्ध करने की शक्ति केवल हिंदी में है ।इस मौके पर अनिका सिंह ने शानदार हिंदी कविता की प्रस्तुत दी । मदीहा नाज ने हिंदी में भाषण दिया। शिक्षक – शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं के रेहान, अयान, सिद्धार्थ, अन्या, अनुष्का, भव्या ,आस्था ने नाटक ‘बहू की विदा’ की प्रस्तुति दी’ इस नाटक से समाज की ज्वलंत समस्या दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई पर ध्यान आकर्षित किया। वही कक्षा नौवीं एवं आठवीं के छात्र -छात्राओं सहजवीर, आयुष, प्रियांश हर्षवर्धन, लक्ष्य ,खुशी सिंह ,आरुषि दुबे, जोया, ग्रंथा, आलिया ने मिलकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। हिंदी दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। और हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *