JGSCE students seek blessings of senior citizens

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लिया वृद्धजनों का आशीर्वाद, अंजोर इकाई का गठन

भिलाई. जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हुडको, भिलाई में समाज कल्याण एवं विकास को ध्यान में रखते हुए एक इकाई का गठन किया गया जिसे ‘अंजोर’ नाम दिया गया. अंजोर इकाई की अध्यक्ष सहायक प्राध्यापक अमिता जैन ने बताया अंजोर का आशय है प्रकाश. जिस प्रकार सूर्य अपने प्रकाश से संपूर्ण विश्व को आलौकित करता है. समस्त नकारात्मकता का विनाश कर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. उसी प्रकार हमारी संस्था में गठित अंजोर इकाई समाज के विकास, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु, पर्यावरण सुरक्षा हेतु , योग, कंप्यूटर, व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने हेतु बालिकाओं, महिलाओं, विशिष्ट एवं विकलांग बालकों एवं वृद्धजनों हेतु कल्याणकारी कार्य करने के लिए सदा अग्रणी रहेगी. अंजोर इकाई के गठन के पश्चात सर्वप्रथम विश्व बालिका दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आस्था वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों को फल एवं औषधि वितरण किया गया. बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी विद्या मंडल द्वारा श्री कृष्ण भजन की प्रस्तुति की गई जिसे सुनकर वृद्धजन प्रफुलि्लत हुए. संस्था के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा जी ने अंजोर के गठन की बधाई देते हुए कहा कि यह समाज उत्थान हेतु बहुत सराहनीय कार्य है. इसके माध्यम से आप सदैव समाज उपयोगी कार्यों को करते रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है.
प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस अंजोर के गठन की बधाई देते हुए कहा कि बालिकाएं देश के विकास का आधार स्तंभ है. अतः महाविद्यालय की अंजोर इकाई के माध्यम से बालिका सुरक्षा, शिक्षा एवं विकास हेतु सदेव कार्य किए जाएंगे एवं अंजोर का प्रथम प्रयास वृद्धजनों को औषधि दान करना भी सराहनीय पहल है. अंजोर के गठन एवं सफलता हेतु आपने समस्त स्टाफ एवं शिक्षार्थियों को नवीन कार्य करते हुए प्रोत्साहित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *