Dr Krishna Jeebon Mondol promoted to Captain

एएऩओ लेफ्टिनेंट डॉ कृष्ण जीबन मंडल को पदोन्नति, बने कैप्टन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में पदस्थ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ कृष्ण जीवन मंडल को एनसीसी 37वीं छत्तीसगढ़ बटालियन में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है. एनसीसी निदेशालय भोपाल से इसका आदेश प्राप्त हो चुका है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है.
डॉ दुर्गा प्रसाद राव ने इस अवसर पर कहा कि एनओ कैप्टन डॉ कृष्ण जीबन मंडल महाविद्यालय की भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स संकाय के विभाग प्रमुख भी हैं. एनसीसी विद्यार्थियों को अपनी नेतृत्व क्षमता विकसित करने, मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसके साथ ही वह युवा विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रथम जैसे मनोभावों को भी जगाता है ताकि वे बेहतर नागरिक बन सकें. महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कैप्टन डॉ कृष्ण जीबन मंडल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *