CG Olympic kick starts with fugdi, pitthul and sprint

कहीं दौड़ तो कहीं पिट्ठूल से बेमेतरा जिले में शुरू हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

बेमेतरा. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज बेमेतरा जिले के चारों अनुभाग के समस्त राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किया गया. एक दो स्थानों में अधिक वर्षा होने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. सभी क्लब द्वारा उद्घाटन समारोह में स्थानीय अतिथितियों द्वारा किया गया. कही 100 मीटर दौड़ कही पिट्टूल तो कही रस्साकसी तो कहीं फूगड़ी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता 06 अक्टृबर से 11 अक्टूबर तक की जानी है.

इसके पश्चात् चयनित प्रतिभागी कलस्टर स्तर पर 08 क्लबों का प्रतियोगिता 15 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक सम्पन्न की जायेगी, विजेता प्रतिभागी दल क्रमशः विकास खण्ड से जिला, संभाग तथा राज्य स्तर तक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *