Freshers party at Confluence

कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत

राजनांदगांव. कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग, वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थियों हेतु स्वागत समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर को किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन व श्री संजय अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे नर्सिंग विभाग के प्राचार्य रूबी दान उपस्थित रहे.
महाविद्यालय के नव प्रवेश कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण शामिल थे. वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर व्यवस्था की गई जिसमें नव प्रवेशित विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं एवं संगीत का आयोजन किया गया. सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साहित होकर अपनी सहभागिता निभाई और खूब हर्षोल्लास प्रदर्शित किया.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए, अनुशासन व महाविद्यालय के नियम के बारे में बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन, श्री संजय अग्रवाल व श्री आशीष अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए विद्यार्थी के स्वस्थ स्वागत समारोह की सराहना की एवं वह भविष्य में विद्यार्थियों को किस विषय हेतु कैसी तैयारी करनी है इसके बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वह बधाई प्रस्तुत की.
इस समारोह में विद्यार्थियों मे मिस फ्रेशर उर्वी सिन्हा, मिस्टर फैसर शिवराज व मिस स्माइली का शीर्षक रबिका साहू एवं ऑलराउंडर मयंक परखा को दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *