Mental Health Day at Girls College Durg

गर्ल्स कालेज में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

दुर्ग. वर्तमान जीवन शैली के अनेक दुष्पपरिणामों में से एक मानसिक रोग भी है. मानसिक अस्वस्थ्ता के बारे में अधिकतर लोग अंजान है. लोगों को या तो पता ही नहीं होता या वो ये मानने को ही तैयार नहीं होते की उन्हें किसी प्रकार का मानसिक रोग है और उन्हें इसके लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता है. समय पर हस्तक्षेप कर मानसिक व्याधियों को नियंत्रण में रखा जा सकता है जिससे जीवन की गुणवत्ता बनी रहती है. डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य दिवस परिचर्चा में इसी बात पर मंथन किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील और जागरूक किये जाने के उद्देश्य से इस दिवस का आयोजन किया जाता है. स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन का होना आवश्यक है, तभी हम अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. गृहविज्ञान की सहायक प्राध्यापक डाॅ अल्का दुग्गल ने कहा कि महिलाओं में अधिकतर मानसिक रोग होते हंै परंतु वो इस ओर ध्यान नहीं देती है जिसका मुख्य कारण उनके अंदर डर और भय का होना होता है. इसलिए ये आवश्यक है कि इन मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
डाॅ रेश्मा लाकेश, सहायक प्राध्यापक, गृहविज्ञान ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘एक असामन दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य’ पर आधारित है. मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, रेडक्रास वालेंटिसर्य इस हेतु हमेशा सजग हैं.
महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचार रखें जिसमें नूतन नेताम, परमेश्वरी, कविता साहू, अम्बिका, शिल्पी शर्मा, उमेश्वरी, मनीषा, महक, संगीता सिंह, निकिता. इस अवसर पर छात्राओं ने ’ओम’ का उच्चारण करने की प्रक्रिया का अभ्यास किया. कार्यक्रम का संचालन तब्बसुम ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *