Exhibition of Gandhiji related documents in Girls College

गर्ल्स काॅलेज में महात्मा गांधी के दुर्लभ अभिलेखों की प्रदर्शनी

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा महात्मा गांधी के यादगार दुर्लभ अभिलेखों की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई. भिलाई स्टील प्लान्ट में कार्यरत् आशीष दास द्वारा महात्मा गांधी से संबंधित विशिष्ट अभिलेखों का संग्रहण किया गया है. उनके संचालन में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई. आशीष दास देश के प्रसिद्ध स्टैम्प, मुद्रा एवं विशिष्ट अभिलेखों के संग्रहणकर्ता हैं. उनके द्वारा साप्ताहिकअंग्रेजी पत्रिका, यंग इंडिया, गुजराती साप्ताहिक पत्रिका ‘नवजीवन’ पत्रिका-हरिजन, हरिजन-सेवक, हरिजनबंधु, मासिक पत्रिका ग्राम उद्योग पत्रिका (हिन्दी एवंअंग्रेजी दोनों) इत्यादि दुर्लभ संग्रह प्रदर्शनी हेतु रखे गये थे. गांधीजी की टाइम (1930) न्यूज वीक (1947), मुंडो (1948), रूस (1937) मैग्जीन में प्रकाशित फोटो का संग्रहण भी अवलोकनार्थ रखा गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी से युवा छात्राओं को गांधीजी के अमूल्य योगदान की विस्तृत जानकारी मिलती हैं.
विभागाध्यक्ष डाॅ. ऋचा ठाकुर ने कहा कि इस से प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्राओं को मदद मिलेगी. प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. शबीना बेगम ने कहा कि महात्मा गांधीजी से संबंधित यह दुर्लभ संग्रह आशीष दास के पास ही है. छत्तीसगढ़ में अन्यत्र किसी के पास नहीं प्राप्त होते.
महाविद्यालय की छात्राओं में भी इस प्रदर्शनी के लिये विशेष उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े, डाॅ. सुषमा यादव, डाॅ. मिलिन्द अमृतफले, तृप्ति खरे, विमल यादव उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *