दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में हो सकती हैं सेमेस्टर पाठ्क्रम की थ्योरी परीक्षाएं
दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षाएं दिसंबर माह के तृतीय सप्ताह से प्रस्तावित की जा रही है. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उप कुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस संबंध में परीक्षा विभाग शीघ्र विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा. डाॅ. पटेल के अनुसार नवंबर के प्रथम सप्ताह में इन सेमेस्टर परीक्षाओं में आॅफलाईन रूप से शामिल होने वाले समस्त विद्यार्थी आॅनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे. इस संबंध में विद्यार्थियों को निश्चित तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी.
डाॅ. पटेल के अनुसार थ्योरी परीक्षाओं से पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसके पश्चात् विभिन्न सेमेस्टर कक्षाओं की एटीकेटी परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. एटीकेटी परीक्षा समाप्ति के पश्चात् सेमेस्टर की मुख्य सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित होगी. बीएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के आयोजन संबंधी तिथि निर्धारण हेतु कुलपति, डाॅ. पल्टा ने बीएड महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक लेकर विचार विमर्ष किया.
डाॅ. पटेल ने बताया कि विष्वविद्यालय द्वारा समस्त प्राचार्यों को इस बात की सूचना प्रेषित की जा रही है कि वे विद्यार्थियों का प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक दोनों पाठ्यक्रम 25 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें. यदि आवष्यकता हो तो अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम को पूर्ण करना सुनिष्चित् करें.
डाॅ. पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के समस्त स्नातक/स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/ सेमेस्टर के नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन आवेदन पत्र आॅनलाईन रूप से निर्धारित शुल्क 150/- सहित 01 अक्टूबर से 15 अक्टूर 2022 तक भरा जा सकता है. नामांकन शुल्क एटीएम/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है. आॅनलाईन नामांकन आवेदन की हार्डकाॅपी संबंधित महाविद्यालय में विद्यार्थी द्वारा 17 अक्टूबर तक स्वीकार की जायेगी. महाविद्यालय द्वारा समस्त विद्यार्थियों के नामांकन आवेदन आवष्यक दस्तावेजों सहित विष्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है. छत्तीसगढ़ के बाहर स्थित बोर्ड अथवा विष्वविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 300 रूपये अप्रवासन शुल्क देना अनिवार्य है. सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होेंने छत्तीसगढ़ के किसी विद्यालय से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें अप्रवासन शुल्क देने की आवष्यकता नहीं है. स्नातक द्वितीय अथवा तृतीय वर्ष के ऐसे छात्र जो पूर्व में अमहाविद्यालयीन स्वध्यायी परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए थें तथा इस वर्ष नियमित छात्र के रूप में प्रवेष लिया है उन्हें भी आॅनलाईन नामांकन आवेदन पत्र भरना होगा.